Welcome to Our College

Paramedical Courses

आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिव्बी चिकित्सा पद्वति बोर्ड उ0 प्र0 द्रारा संचालित आयुर्वेदिक उपचारिका प्रशिक्षण पाठयक्रम सत्र 2012-13 से महाविघालय मे संचालित है। उक्त प्रशिक्षण अवधि मे कोई भत्ता देय न होगा। प्रशिक्षित अम्यर्थिनियों को सरकारी सेवा मे लिया जाना बाघ्यकारी न होगा। अम्यर्थिनियों को आयुर्वेदिक उपचारिका प्रशिक्षण हेतु इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। जो छात्रा इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा मे सम्मलित हुई हों वे भी आवेदन कर सकती है किन्तु उन्हे काउंसलिग के समय इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होने का अंक पत्र रूप मे प्ररतुत करना अनिवार्य होगा।

अम्यर्थिनियों की आयु दिनांक 01 जुलाई को 17 वर्ष से कम न हो। आयु वर्ष मे प्रकार की छुट व शिथिलता प्रदान नही की जाएगी। प्रशिक्षण शुल्क रू0 38000-00 ( परिर्वतनीय ) प्रतिवर्ष देय होगा। उक्त शुल्क केवल पाठन के मद का है।


Download Application Form